प्लॉट में लगे पेड़ काटने वह मारपीट करने का मामला सामने आया है इस संबंध में कुदसू निवासी श्रवण राम पुत्र भारुराम बिश्नोई ने पंचू थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी संपत फौजी पुत्र शंकर लाल निवासी कुदसु ने उसके भूखंड में लगे पेड़ काट लिए और उसके के साथ मारपीट की जिसमें उसे चोटे आई, पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा द