आईटीआई थाना क्षेत्र के ढिल्लन ढाबे के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे मौके पर ही एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। बाकी अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक वृद्ध महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।