स्वास्थ्य विभाग ने 19 पैथोलॉजी लैब और अस्पतालों पर 9 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया। ये सभी संस्थान बिना मानकों के संचालित हो रहे थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पूरे हरिद्वार जनपद में संदिग्ध संस्थानों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 2 अल्ट्रासाउंड मशीनें भी सील की गई हैं और 3 अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं मिले थे।