अमरोहा के सैंदनगली थाना क्षेत्र में मारपीट कर दहशत फैलाने के आप में रतीराम तेजपाल चंद्रपाल छत्रपाल निवासी मोहल्ला हसनगढ़ थाना सैंदनगली के खिलाफ मुकदमा दर्ज था मामला अमरोहा न्यायालय में बिचाराधीन था आज मंगलवार की शाम गरीबों 6:00 बजे अमरोहा न्यायालय ने रतिराम तेजपाल चंद्रपाल छत्रपाल को मारपीट करने का दोषी मानते हुए ने 4 साल की सजा सुनाई है।