आकाशवाणी और दूरदर्शन (उ.क्षे.) नई दिल्ली के उपमहानिदेशक (अभि.) आरबी राम ने कहा कि श्रोताओं तक रेडियो प्रसारण को ओर ज्यादा सुलभ बनाते हुए पसंदीदा कार्यक्रमों को डिजिटल प्लेटफॉम पर उपलब्ध करवाया जाएगा। डीडीजी आरबी राम ने बुधवार को चूरू केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कहा कि लोकप्रिय कार्यक्रमों को केन्द्र के सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव प्रसारित करने के प्रयास किए।