आज शनिवार को करीब करीब 4:30 बजे सदर अस्पताल में मृत मजदूर शनिचर चौपाल शव रखा हुआ था। मृतक के दुखी चौपाल ने बताया कि मेरा भाई शनिचर चौपाल ट्रक से गिट्टी उतारने हेतु मजदूरी के लिए आया हुआ था। इस दौरान लौकही गुमटी केसमीप यह हादसा हो गया। इस बात की जानकारी स्थानीय थाना द्वारा मिली। जबकि मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मृतक के पांच छोटे-छोटे ।