पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी का नाम बंटू उर्फ हंसराज है। वह फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम माढई का निवासी है। 30 वर्षीय आरोपी को नगर के बस अड्डा चौराहे पास ओवर ब्रिज के नीचे से पकड़ा गया। अभियुक्त को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है।