उमरिया उमरिया जिला के पलकक मंत्री नगर सिंह चौहान आज भोपाल से रेल यह के माध्यम से चलकर के उमरिया इकदिवासी डररे पर पहुंचे जहां उन्होंने आज जिला पंचायत के बांधवगढ़ सभागार में जिले के प्रमुख अधिकारी कर्मचारीयों के साथ बैठकर के जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान की गई वही जिले में विकास कार्यों में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये ।