गुरुवार को 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार चंबा सदर विधायक नीरज नैयर ने कहा कि पूरा जिला चंबा आपदा की चपेट में है। कई क्षेत्र सडक और संचार से पूरी तरह कट चुके हैं। त्रासदी का स्वरूप बेहद भीषण है। बीते 3–4 दिनों में भारी बारिश और भूस्खलन से हुआ भारी नुकसान। नीरज नैयर ने अपील करते हुए कहा है कि यह समय सहयोग का है, सभी लोग युद्धस्तर पर एक दूसरे की मदद करें।