श्रावस्ती मे फुटकर दुकानदारों को यूरिया समेत अन्य उर्वरक देने के लिए थोक विक्रेताओं ने जिले के अलग-अलग जगहों पर चौहद्दी दिखाकर लाइसेंस लिया था। लेकिन उठान और वितरण का काम श्रावस्ती के बजाय बहराइच से किया जा रहा था। वहीं जांच के बाद सात थोक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। जबकि सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है, डीएम ने भिनगा में जानकारी दी।