मंगलवार को 2 बजे पांवटा साहिब क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने जोरदार रैली निकाली। रैली के दौरान किसानों ने सरकार की इस पहल को जनता पर अतिरिक्त बोझ करार दिया और इसे तुरंत वापस लेने की मांग उठाई। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.