सिवनी से “माँ तुझे प्रणाम” योजना अंतर्गत 19 युवतियों और एक कोच का दल शैक्षणिक भ्रमण हेतु रवाना हुआ। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मनु धुर्वे ने शुक्रवार को बताया कि यह दल मानव संग्रहालय, शौर्य स्मारक, वन विहार, सांची, उदयगिरि और भोजपुर जैसे ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों का अवलोकन करेगा। दल प्रभारी की जिम्मेदारी ब्लॉक युवा समन्वयक शिवानी पराते निभा रही हैं।