चाप व कलोल दो नंदियों से संगम स्थल पर स्थित कटकेश्वर मे महादेव मंदिर मे पाटीदार समाज जंतोडा द्वारा श्रावण उद्यापन कार्यक्रम के तहत हवन, यज्ञ, नारियल होम पंडित प्रभाशंकर जोशी के आचार्य मे किया गया। बुधवार दोपहर 1 बजे मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम मे गोविन्द सिंह राव,समाजसेवी भामाशाह हरीश कलाल सेनावासा, हर्षित सोनी, कवि ब्रजमोहन तूफान, आदि मौजूद रहे।