कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरहरा मोड़ पर आज रविवार को दिन के साढ़े दस बजे के आसपास एक बाईक के आगे एक मवेशी आ जाने के कारण बाईक सवार दो व्यक्ति गिरकर जख्मी हो गये। बताया जा रहा है कि उक्त घायल व्यक्ति क्रमशःसिमोन सुरीन और जेरल केरकेट्टा एक बाईक मे सवार होकर गांव रायबा से अपने घर मुरुमकेला जा रहे थे।उसी दौरान अरहरा मोड़ के पास यह दुर्घटना हुई।