जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा गांव में पैदल जा रही महिला को बाइक ने टक्कर मार दी थी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ BNS की धारा 106(1) के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, पार्वती बरेठ दुकान से सामान लेकर घर जा रही थी।