उदयपुर जिले के भटेवर पंचायत में स्थित राणिया तालाब पर सोमवार शाम 5 बजे 9 साल बाद फिर से 2 इंच की चादर चल गई। रपट पर चादर चलने के बाद जल की पूजा करने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी। जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से हो रही तेज बरसात के बाद आखिरकार राणिया तालाब भी छलक गया। पिछले कुछ सालों में कम बरसात के कारण तालाब में पानी की आवक कम हुई थी।