जनपद के सिधारी थाने अंतर्गत मूसेपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा उप निरीक्षक मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को बेलइसा ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग के पास बहद ग्राम बेलइसा से शुक्रवार की भोर में 3:12 बजे गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक अदद देसी तमंचा एक अदद जिंदा कारतूस 31बोर बरामद किया है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राममिलन यादव पुत्र बालचंद यादव कोटवा है!