फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के बथुआ बाजार और चमारीपट्टी पंचायत में दूसरे दिन राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार की दोपहर 3 बजे सीओ बीरबल वरुण कुमार ने दोनों जगहों पर चल रहे शिविर का जायजा लिया। दोनो जगहों से जमाबंदी सुधार के लिए 205 आवेदन रैयतों से प्राप्त किए गए। बथुआ से 100 और चमारीपट्टी से 105 आवेदन सुधार के लिए लिए गए।