नई राज्यास गांव में बिजली विभाग की मीटर रीडिंग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने कर्मचारियों का घेराव कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग की ओर से समय पर मीटर रीडिंग नहीं की जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 13 सितंबर को उपभोक्ताओं को बिल थमाया गया, जबकि वर्तमान पाठन की तिथि 1 सितंबर अंकित है।