फतेहपुर जिले के अजरौली गांव में केशपाल हत्या कांड के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल और सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने परिजनो से मिलकर हर संभव मदद का अस्वासन देकर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की कानून ब्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। धाता के अजरौली गाँव मे केशपाल की हत्या कर दी वहीं बीरभान और रामलखन घायल हैं।