सापला के नयाबास के राजकीय उच्च विद्यालय में जनरेटर की भी तीन बैटरी चोरी हुई मिली जो कुल 18 बैटरी चोरी हुई है,,जो 15 कंप्यूटर लैब से तो तीन जनरेटर की बैटरी चोरी हुई है जो लाखों रुपए कीमत की है।वही स्कूल के हेड मास्टर रमेश चितकारा ने बताया कि उनके स्कूल में बार-बार चोरी होती है लेकिन चोर नहीं पकड़े जाते। पुलिस ने मामला दर्ज कर आज से जांच शुरू कर दी।