प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक B आदित्य के निर्देशों पर प्रतापगढ़ मंदसौर रोड स्थित मचलानी घाटा पर पुलिस ने विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया। इस दौरान ASI भोलूराम मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहनों की कड़ी चेकिंग की। बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी करवाईकी गई। सड़क दुर्घटना रोकना है।