जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में चल रहे ऑपरेशन रक्षक के दौरान मंगलवार को झुंझुनूं जिले के लालपुर गांव के वीर सपूत जवान इकबाल खान शहीद हो गए। उन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। गुरुवार सुबह उनकी पार्थिव देह श्रीनगर से झुंझुनूं लाई गई। झुंझुनूं के अग्रसेन सर्किल पहुंची पार्थिव देह को तिरंगा यात्रा के साथ उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है।