गाजीपुर में शारदीय नवरात्र और दशहरा पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बीती मध्यरात्रि करीब 12 बजे पुलिस टीम के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त किया। इस दौरान पुलिस हूटर और सायरन की आवाज से पूरा शहर गूंज उठा, जिससे माहौल और अधिक सख्त एवं सतर्क नजर आया।