मंगलवार की शाम साढ़े 4 बजे शामली कोतवाली पुलिस ने बताया कि विशेष अभियान के तहत छापेमारी करते हुए शहर के मोहल्ला कलंदरशाह निवासी इरशाद उर्फ काला नाम के नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 312 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब ₹64 लाख है। आरोपी के पास से एक इलेक्ट्रोनिक कांटा भी बरामद हुआ है।