विदिशा के डंडापुरा में भगवान चिंतामणि गणेश मंदिर स्थापित है। यहां भगवान सिद्धिविनायक के रूप में विराजमान है मंदिर के पुजारी बताते हैं कि गणेश की है प्रतिमा इंद्रदेव ने ब्रह्मा जी के निर्देश पर स्थापित की थी किसी श्राप से परेशान इंद्र ने ब्रह्मा देव से इसका निवारण पूछा था। तब ब्रह्मा जी ने उन्हें इस स्थान पर सिद्धिविनायक के रूप में भगवान गणेश की स्थापना की।