*सभी अधिकारी अपने विभाग के मैदानी कार्यों का निरीक्षण करें : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे* *कलेक्टर डॉ कन्नौजे के निर्देश:* * पीएम आवास शीघ्र पूर्ण करें * सीएम जनदर्शन और कलेक्टर जनदर्शन के प्रकरण को समय सीमा में पूर्ण करें * स्कूलों में अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र बनाएं * नेशनल हाईवे सड़क निर्माण में वृक्ष कटाई कार्य शीघ्र करें सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 अगस्त 2025