नीमच के समीपस्थ स्थित जमुनियाकला में पदस्थ पटवारी श्री भेरूलाल मालवीय निवासी बरलई, थाना रामपुरा हाल वृंदावन कॉलोनी, नीमच का सोमवार शाम अचानक हार्ट अटैक से दुःखद निधन हो गया। भेरूलाल मालवीय सुबह ही भादवा माता में अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौटे थे और शाम को दोबारा ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी उनके सीने में दर्द होने लगा।