बहेड़ी थाना क्षेत्र के शाहगढ में दबंगों द्वारा एक युवक को जमकर लाठी डंडों से पीटा गया है। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत उसने तत्काल थाना पुलिस से की है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।