बनमनखी थाना पुलिस ने शुक्रवार 28 अगस्त 2025 को वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई की। इस क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट ढक रखा था और उनके मोबाइल फोन में हथियारों के साथ खींची गई तस्वीरें मिली हैं, जिन्हें समाज में भय और दहशत फैलाने के उद्देश्य से रखा गया था।