किशनगढ़ बास क्षेत्र के माचा गांव निवासी जवान ईश्वर प्रसाद का हिसार में निधन हो गया ।शुक्रवार सुबह 10 बजे जवान की पार्थिव देह गांव लाई गई क्षेत्र के लोग उम्र पड़े अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुड़ गई।जवान के 8 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी। ईश्वर सिंह हिसार स्थित 294 वर्कशॉप बटालियन में तैनात थे। नीलगाय से बाइक की टक्कर हो गई इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।