खंडवा में अनंत चतुर्दशी मौके पर शनिवार की रात में झांकियों का कारवां निकला। झांकियां रात 12 बजे से शुरू हुई, जिसके बाद 15 मिनट से आधे घंटे के अंतराल में झांकियां निकलती रही। पहली झांकी शनि मंदिर चौक की थी, जिसे आधा किलोमीटर का रास्ता भेदने में 5 घंटे लग गए। 4 घंटे तो जलेबी चौक से कहारवाड़ी मस्जिद तक आने में लग गया। यह जानकारी रविवार सुबह 9 बजे मिली है