रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भक्तों वाली गांव में एक मंदिर के गेट पर बैठे तीन युवकों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिस कारण कार्तिक नाम के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आज ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।