मांगरोल कस्बे में बुधवार को जलझूलनी एकादशी पर गाजे-बाजे के साथ देव विमान निकाले गए। भगवान के दर्शनों को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा। शाम को बाणगंगा नदी पर देवविमान पहुंचें जहां आरती कर प्रसाद बांटा गया। शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई शाम बाणगंगा नदी के तट में पहुंची, जहां पर सभी देवों का जलवा पूजन किया गया।