हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बुधवार को चार बजे प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि खिरगांव पेट्रोल पम्प लुट कांड के बाद गठीत छापामारी टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए मिशन रोड मजार के नजदीक से 1. रितेश कुमार यादव एवं 2 पंकज कुमार को 01 देशी पिस्टल, गोली, मोबाईल एवं स्कूटी को बरामद किया।