मऊ थाना दक्षिण टोलान साइबर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए बिजली बिल कम कराने के नाम पर धोखे से ट्रान्जेक्शन की गयी कुल धनराशी 30000 (तीस हजार ) रुपये वापस कराया है। वही पीडित फहीम अहमद निवासी नोमानी गेट थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ का रहने वाला है। वही यह जानकारी एसपी पीआरओ सेल के द्वारा मंगलवार की शाम 4:30 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया।