शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर पंचायत में नाला निर्माण कार्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मुखिया द्वारा नाला का निर्माण सड़क स्तर से तीन फीट ऊपर कराया जा रहा है, जिससे जलजमाव और आवागमन की गंभीर समस्या उत्पन्न होगी। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद निर्माण कार्य नहीं रोका गया है ।