सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए अहरौली के रहने वाले राहुल पुत्र सत्य प्रकाश ने बताया कि अब अपने रिश्तेदार को छोड़ने बाइक से रेलवे स्टेशन आया था। आरोप है कि गांधीमूर्ति के समीप 2 अज्ञात व्यक्तियों ने उससे लिफ्ट मांगी। गौशाला के समीप शातिरों ने उसके मुंह नशीली दवा लगा हुआ कपड़ा छिड़क दिया। जिससे वह नशे की हालत में हो गया।