बिलासपुर में रेलवे के काम में सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए करंट से झुलसे युवक के परिजनों ने। मंगलवार को बड़ी संख्या में DRM ऑफिस का घेराव किया। परिजन का आरोप है कि बिजली सप्लाई बंद किए बगैर ही प्रताप को कोच के ऊपर चढ़ा दिया गया था। जिसके चलते वो OHE तार में प्रवाहित हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया।