झुंझुनूं जिले के चिड़ावा-सिंघाना रोड पर तारावाला कुआं के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शाहपुरा निवासी सुनील पुत्र रोहिताश्व सूरजगढ़ बाईपास स्थित एक होटल की देखरेख करता था। देर रात बाइक से गांव लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार मारुति सियाज कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार भी पलट गई।