उदवंत नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर असनी गांव के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मौके से कुल 18.07 लीटर विदेशी शराब जब्त किया।बरामद शराब में 6 पीस ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल, 5 पीस रॉयल स्टैग 750 एमएल, 7 पीस रॉयल स्टैग 375 एमएल तथा 40 पीस 8PM टेट्रा पैक 180 एमएल शामिल हैं।