अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनावों के मद्देनजर खजनी तहसील के निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सूची शुद्धिकरण की समीक्षा की गई। एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने करीब 2 घंटे तक कार्यालय में रहकर बीएलओ के कामकाज का जायजा लिया। एसडीएम ने मतदाता सूची मे 18 वर्ष के नए मतदाताओं को जोड़ने की प्रगति देखी। साथ ही मृतक और प्रवासी मतदाताओं के नाम हटाने की कार्रवाई की समीक्षा की।