सांगोद. अदालत चौराहा पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटने के बाद जगह पर डामर सड़क का निर्माण शुरू हो गया। चौराहे से कुंदनपुर मार्ग पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर डामर सड़क का निर्माण मंगलवार को प्रातः 10बजे से शुरू किया गया। वहीं अंता रोड व एसबीआई रोड पर सड़क को समतल करने व चारदीवारी हटाने का काम तीसरे दिन भी जारी रहा।