बाराबंकी जिला अस्पताल में एक महिला सफाईकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जवाहर डिग्री कॉलेज में सफाईकर्मी नफीसा बानो को रविवार रात करीब 9 बजे मामूली दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि महिला की रिपोर्ट सामान्य है। फिर डॉक्टरों ने परिजनों से 430 रुपये का इंजेक्शन बाहर से मंगवाने को कहा।