चाचौड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 46 के काला पहाड़ के पास खड़े ट्रक से केले से भरा ट्रक टकरा गया। फरियादी मनोज कुमार जाट पुलिस को बताया, उसका भाई सुंदर दास जाट घायल हो गया। महाराष्ट्र के साबदा से सिकंदराबाद केला भरकर जा रहा था। हाईवे पर दूसरे ट्रक चालक ने बिना किसी संकट और चेतावनी के ट्रक खड़ा कर रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।