उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुपुर गांव में खेत तरफ से जा रहे एक युवक को सांप ने डस लिया है जिसके कारण युवक की स्थिति बिगड़ने लगी। परिजनों के द्वारा युवक की स्थिति बिगड़ता देख उसे तुरंत इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जख्मी युवक का इलाज चल रहा है। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर है और डॉक्टर की देख रेख में इलाज चल रहा है।