चाचौड़ा बीनागंज क्षेत्र में PKC पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना के बनने वाले डैम के डूब में आ रही जमीन और गांव को लेकर किसानों में भ्रम है। परियोजना के विरोध में किसानों कि 10 सितंबर को बीनागंज में रैली है है। 9 सितंबर को चाचौड़ा एसडीएम रवि मालवीय ने कहा, घाटाखेड़ी गांव में प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रम को दूर करने जागरूकता कैंप में किसानों को जानकारी दी।