शनिवार की सुबह 8:00 बजे गौतम चक मठिया गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर खेत में एक युवक का शाव मिला । जो इस गांव के रहने वाले राम स्नेही 27 साल के रूप में पहचान हुई। जो बेल्डिंग का काम करते थे। और बाहर पुने में रहते थे। त्योहार पर छुट्टी पर घर आए थे। जहां शुक्रवार से घर से गायब थे। पुलिस ने शव की पहचान कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेज दिया।