फतेहपुर से सरसवां ब्लॉक के लिए पोषाहार लेकर जा रहा ट्रक गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हादसे का शिकार हो गया। राम वन गमन हाइवे के निर्माण के कारण ब्लॉक की ओर जाने वाली सड़क काफी नीची हो गई है। इस ढलान पर अंदर जाते समय मिट्टी दबने से हादसा हुआ। ट्रक चालक राजू कुमार ने बताया कि 12 चक्का ट्रक में तेल, दलिया और चने की दाल लदी हुई थी।