कुशीनगर पुलिस ने जनता को दिया भरोसे का तोहफ़ा। सर्विलांस सेल ने बरामद किए 175 खोए हुए मोबाइल फोन। कुल कीमत— करीब 40 लाख रुपये। एसपी के निर्देशन पर सर्विलांस टीम ने यह सफलता हासिल की। बरामद मोबाइल फोन शनिवार को पुलिस कार्यालय सभागार में उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए। विभिन्न मोबाइल कंपनियों के फोन थें खोयें हुए फोन पाकर खुश हुए मोबाइल फोन के स्वामी।